Saturday, September 22, 2012

मैं यहां तुम्हें तुम्हारी निजता लौटाने के लिये हूं।

मैं यहां तुम्हारे मुखौटे को नष्ट करने के लिये और तुम्हें तुम्हारी निजता लौटाने के लिये हूं। मैं तुम पर कोई धर्म नहीं लाद रहा। मैं तुम्हें यहां पूर्णतया निर्भार कर देने के लिये हूं - बिना किसी धर्म, बिना किसी मत के - बस एक गहरा मौन, शांति, गहराई और ऊंचाई जो सितारों तक जाती है।

No comments:

Post a Comment