Wednesday, September 5, 2012

happy teachers day

मैं भगौड़ों के लिये आश्रय नहीं हूं। मैं यहां हूं तुम्हें जीवन सिखाने के लिये, और जीवन, और अधिक जीवन, क्योंकि जब तुम्हारी ऊर्जा बहेगी तभी तुम प्रेम कर पाओगे, क्योंकि जब तुम्हारी ऊर्जा बहेगी तभी तुम जान पाओगे, जब तुम्हारी ऊर्जा बहेगी तभी एक दिन तुम मृत्यु का अतिक्रमण कर पाओगे - अन्यथा नहीं। नहीं मैं यहां हूं तुम्हें पूर्णतया मुक्त करने के लिये, स्वयं से भी मुक्त करने के लिये।

No comments:

Post a Comment